• Sun. Sep 28th, 2025

Ajmer 92 का ट्रेलर हुआ रिलीज

Jul 17, 2023 ABUZAR

मच अवेटेड फिल्म ‘अजमेर 92’ का ट्रेलर आखिरकार लॉन्च हो चुका है। फिल्म के नाम को लेकर पहले काफी विवाद हो रहा था, लेकिन ट्रेलर देखने के बाद इससे शायद ही अब किसी को आपत्ति रहती है. ‘अजमेर 92’ में साल 1987 से 1992 में हुए 250 लड़कियों की आधारित स्टोरी है.

‘अजमेर-92’ महिलाओं के भीतर सशक्तिकरण की भावना जगाने, उन्हें अपनी चुप्पी तोड़ने और किसी भी प्रकार के अत्याचार के खिलाफ बहादुरी से लड़ने के इंस्पायर करने वाली कहानी साबित होने वाली है। ट्रेलर की शुरुआत पत्रकार से होती है, जिसके पास एक कपल अपनी होने वाली बहू की फोटो लेकर आते हैं।

फिल्म अजमेर के बैकग्राउंड में सेट है. पत्रकार नरैट करता है कि साल 1992 में अजमेर में क्या हो गया था. फिर लड़कियों की मौत पर राजनीति और पुलिस की ढुलमुल कार्रवाई को देखते हुए पत्रकार खुद ही इस मामले की इन्वेस्टिगेशन करना शुरु देता है. उसे कई नाबालिग लड़कियों की बिना कपड़ों के तस्वीरें मिलती हैं. कुछ नाबालिग लड़कियां सुसाइड कर लेती हैं।