• Sun. Sep 28th, 2025

Suzuki की लोकप्रिय बाइक हायाबुसा की बुकिंग फिर होगी शुरू, देखने को मिलेंगे नए अपडेट फीचर्स

देश में विदेश में प्रच्चलित जापान की suzuki दो पहिया वाहन बाईक हायाबूसा को कंपनी ने 2021 में लॉन्च कर दिया था वही भारत में इसके पहले बैच कि बुकिंग काफी ज़ोरो शोरो से की गई थी लेकिन अब मिली जानकारी के अनुसार कंपनी हायाबूसा की बुकिंग लेना एक बार फिर चालू कर देगी लेकिन बुकिंग के बाद कंपनी इसकी डिलीवरी अगले महीने यानी जुलाई महीने में शुरू कर सकती है। देशभर में हायाबूसा बाईक काफी प्रच्चलित है। भारत में इस बाईक का काफ़ी ज्यादा क्रेज है बात करें अगर इसके फीचर की नई हायाबूसा में काफी अपडेट देखने को मिल सकते है जिससे ग्राहकों को काफी अच्छा एक राईड एक्सपीरिएंस देखने को मिल सकता है
इस बाइक में सिक्स एक्सिस IMU ट्रैक्शन कंट्रोल,एंटी लिफ्ट कंट्रोल,राईड बाई वायर,थ्रॉटल लॉन्च के साथ कई एसे अन्य नए फीचर को लान्च करेगी कंपनी 2021 हायाबूसा थर्ड जनरेशन मॉडल है जिसे काफी अपडेट किया गया है कंपनी का दावा है कि 1 लीटर पेट्रोल में ये बाईक 15 किलोमीटर का माईलेज देगी ये बाईक साथ ही दमदार इंजन की बदौलत ये बाइक महज 3.2 में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।बात करें अगर इसके इंजन औऱ पावर की तो 1,340cc,इनलाइन 4 सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंडनएक इंजन दिया गया है। हायाबूसा 9,700 rpm पर 187.7 bhp का पावर और 7,000 rpm पर 150Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है।इस बाइक में तीन डुअल टोन रंग के विक्लपों में इसे पेश किया गया है। बात करें अगर इसके कीमत की आप इसे 16.4 लाख रूपए में खरीद सकते है।

सार्थक अरोड़ा, दिल्ली।