यामाहा की बाइक्स अपने डिजाइन और पावरफुल इंजन की वजह से खूब चर्चा में बना रहता है । बाजार में एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक्स खूब देखने को मिल गया है। इस सेगमेंट में यामाहा की बाइक काफी ज्यादा पावरफुल होने के साथ-साथ स्टाइलिश भी माना जा रहा है। यहां याहामा YZF R3 बाइक बाजार में एंट्री ले चुकी है और यह ग्राहकों ने भी काफी पसंद किया है। इस बाइक की वैसे एंट्री हो चुकी है और कुछ छ डीलर्स ने आधिकारिक रूप से बुकिंग भी शुरु कर दी गई है। अभी तक कंपनी ने इसकी आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की है।
2023 Yamaha YZF R3 का डिजाइन इम्प्रेस कर रहा हैॉ और यह एक स्पोर्टी बाइक होती है। कंपनी ने के बार फिर से इसे पेश किया है, यह एक लेटेस्ट मॉडल है जोकि कई अच्छे भी देखने को मिल रहा है। जबकि पहले इसे देश में कड़े उत्सर्जन मानक बीएस 6 लागू होने के बाद से कंपनी ने इस बाइक को बंद कर दिया था। नए अवतार में यह काफी बेहतर नजर आ रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक Yamaha YZF R3 बाइक को दिसंबर 2023 में लॉन्च किया जाएगा। इसके लेटेस्ट वर्जन में 321cc का पैरेलल ट्विन, लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है जोकि 41bhp की पावर और 29.5 Nm का टॉर्क जनरेट करने में मदद कर रहा है। इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स , स्लिप व असिस्ट क्लच के साथ इस्तेमाल किया जाता है। इस बाइक में 37mm USD फोर्क के साथ डायमंड फ्रेम और प्री-लोड एडजस्टेबल मोनो सस्पेंशन का इस्तेमाल कर फायदा ले सकते हैं।
आपको बता दें कि उस बाइक में यामाहा एमटी-03 में अधिक अपराईट राइडिंग पोजीशन मिलेगा। इस मोटरसाइकिल का मुकाबला कावासाकी निंजा 300 से माना गया है।