यामाहा मोटर इंडिया ने शुक्रवार को भारत में एरोक्स 155 मॉन्स्टर एनर्जी का मोटोजीपी एडिशन लॉन्च किया है। कंपनी ने मैक्सी स्कूटर में नई स्पेशल क्लास डी हेडलाइट दी है, जो रात में सेफ राइडिंग के लिए विजिबिलिटी को बढ़ाना शुरु कर दिया है।
यह मैक्सी-स्पोर्ट्स स्कूटर भारत में अपने सेगमेंट में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) देने वाला पहला स्कूटर है। इसके अलावा स्कूटर में कुछ कॉस्मेटिक चेंजेस किए गए हैं।
यामाहा ने नए एरोक्स 155 मॉन्स्टर एनर्जी मोटोजीपी एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 1.48 लाख रुपए रखी है। कंपनी स्कूटर की बुकिंग शुरू कर दी है। बायर्स इसे ऑफिशियल वेबसाइट और डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं।
2023 यामाहा एरोक्स 155 मॉन्स्टर एनर्जी मोटोजीपी एडिशन में रेगुलर वैरिएंट की तरह 155cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 8000 rpm पर 14.79 bhp की पावर और 6500RPM पर 13.9 nm का पीक टार्क जनरेट करता है।
इस इंजन को BS6 फेस-2 नॉर्म्स के अनुसार ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक्स (OBD-II) सिस्टम से अपडेट किया गया है। इससे अब यह E20 फ्यूल पर भी दौड़ेगी।