• Fri. Oct 11th, 2024

भारत के ये है वर्ल्ड cup टीम

Oct 3, 2023 ABUZAR

भारत में World Cup शुरू होने के लिए अब महज एक सप्ताह बचे हैं। क्रिकेट के टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर को होने वाला है। 10 देशों की टीम भारत की मेजबानी में वर्ल्ड कप खेलने का ऐलान करने वाली है। हालांकि, टूर्नामेंट में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पहले ही जारी कर दी गई थी लेकिन कई खिलाड़ियों को कई कारणों की वजह से बाहर निकलना पड़ गया। ऐसे में ICC ने 28 सितंबर की तारीख टीम फाइनल करने के लिए लास्ट डेट के तौर पर रखी थी। जिसके बाद, ICC ने गुरुवार को सभी टीमों की फाइनल लिस्ट का एलान किया गया।

अक्षर के ‘क्वाड्रिसेप्स’ में चोट लग गई थी और उनके जल्द ठीक होने की उम्मीद नहीं है। इस कारण अजित अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति को 37 वर्षीय अश्विन को टीम में शामिल करना पड़ा। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में समाप्त हुई श्रृंखला के दो मैचों में चार विकेट लिए थे।

भारत की विश्व कप टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन इशान किशन, सूर्यकुमार यादव।