• Sat. Jan 18th, 2025

जवान फिल्म को लेकर कही ये अहम बात

Sep 5, 2023 ABUZAR

शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ 7 सितंबर को रिलीज हो चुकी है। फिल्म की एडवांस बुकिंग के आधार पर माना जा रहा है कि ‘जवान’ ओपनिंग में कमाई का रिकॉर्ड बना सकती है। हिन्दी फिल्मों में अब तक सबसे बड़ी ओपनिंग ‘पठान’ की है। शाहरुख की ‘पठान’ ने पहले दिन 57 करोड़ कमाए थे। अब ‘जवान’ की पहले दिन की कमाई पर ट्रेड एक्सपर्ट ने राय जाहिर की है।

‘जवान’ 7 सितंबर को जन्माष्टमी के मौके पर रिलीज हो रही है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में जबरदस्त कमाई की है। जिसके बाद ट्रेड एक्सपर्ट मान रहे हैं कि फिल्म पहले दिन रिकॉर्ड ओपनिंग करेगी। एक्सपर्ट का कहना है कि ‘जवान’ 60 से 70 करोड़ तक की ओपनिंग कर सकती है। कुछ एक्सपर्ट फिल्म के 80 करोड़ तक की ओपनिंग करने का भी दावा करना शुरु कर दिया है।

‘जवान’ का डायरेक्शन एटली ने किया है। फिल्म में शाहरुख खान के साथ विजय सेतुपति, नयनतारा, रिद्धि डोगरा, सान्या मल्होत्रा, दीपिका पादुकोण नजर आएंगे। फिल्म 3 भाषाओं में रिलीज हो रही है।