शुक्रवार (3 नवंबर) को तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 282 अंक की तेजी 64,363 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 97 अंक की तेजी रही, यह 19,230 के स्तर पर पर बंद हुआ। 20 में तेजी और 10 में गिरावट देखने को मिली।
ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO आज ओपन हो गया है। रिटेल निवेशक 7 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे। शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।
इस IPO के जरिए कंपनी ₹463 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹390 के फ्रेश शेयर इश्यू करेगी। जबकि, मौजूदा निवेशक और प्रमोटर ₹72.30 के शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचेंगे।
रिटेल निवेशक को मिनिमम एक लॉट यानी 250 शेयरों के लिए अप्लाय करना होगा। कंपनी ने IPO का प्राइज बैंड ₹57-₹60 प्रति शेयर है। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹60 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं तो आपको ₹15,000 लगाने होंगे। मैक्सिमम 13 लॉट यानी 3250 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं।