• Mon. Oct 7th, 2024

बढ़त के साथ बन्द हुआ शेयर मार्केट

Oct 10, 2023 ABUZAR

शेयर बाजार में आज यानी, मंगलवार को तेजी होना शुरु हो चुकी है। सेंसेक्स 566 अंक की तेजी के साथ 66,079 के स्तर पर पहुंचकर बन्द हो गया। वहीं, निफ्टी में भी 177 अंक की तेजी रही, यह 19,689 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में तेजी और सिर्फ 3 में गिरावट हुई है।

कोल इंडिया, अडाणी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, कोटक बैंक, हिंडाल्को, टाटा मोटर्स, अडाणी एंटरप्राइजेज, UPL, JSW स्टील समेत निफ्टी-50 के 44 शेयरों में तेजी देखने को मिली है। टाइटन, डॉ रेड्‌डी, TCS, सिप्ला और इंडसइंड बैंक में गिरावट देखने को मिली। वहीं एशियन पेंट्स के शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ था।

NSE के सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो रियल्टी सेक्टर में सबसे ज्यादा 4.01% की तेजी देखने को मिली। मेटल और PSU बैंक सेक्टर में 2% से ज्यादा की तेजी रही। बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, मीडिया और प्राइवेट बैंक सेक्टर में 1% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। FMCG, IT और फार्मा सेक्टर में भी तेजी रही।