• Mon. Oct 7th, 2024

बढ़त के साथ बन्द हुआ शेयर बाजार

Oct 5, 2023 ABUZAR

नई दिल्ली : वैश्विक बाजारों में रिकवरी के चलते दो दिनों की गिरावट में देखा जाए तो गुरुवार को भारतीय घरेलू शेयर बाजार में मजबूती दर्ज हो गई है। सेंसेक्स 405 अंक मजबूत हुआ और निफ्टी उछाल के साथ 19,545 के स्तर पर जाने के बाद बन्द हो गया। शिपिंग कॉर्प शेयर 7% उछला तो सोभा स्टॉक 6% मजबूत होना शुरु हो गया था। सेंसेक्स पैक के 24 शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए. पीएनबी शेयर करीब 4 फीसदी टूट गया.

अमेरिकी बाजार बुधवार को सकारात्मक सेक्टर में बंद हो गया था। और गुरुवार को एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग हरे निशान पर कारोबार जारी हो गया था। वैश्विक बाजारों का साकारात्मक रुख भारतीय घरेलू शेयर बाजार पर भी देखने को मिला. बीएसई सेंसेक्स 405.53 अंक या 0.62% की मजबूती के साथ 65,631.57 के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई निफ्टी 109.65 अंक या 0.56% की उछाल के साथ 19,545.75 के लेवल पर जाकर बंद हुआ. निफ्टी आइटी और निफ्टी बैंक में भी तेजी देखने को मिली है।

30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पैक के 24 शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए, जबकि 6 शेयर में गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स पैक में टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, आईटीसी और टाटा मोटर्स सबसे अधिक लाभ में रहीं. वहीं, पावर ग्रिड और नेस्ले, एनटीपीसी, एचसीएल, रिलायंस के शेयर नुकसान के साथ बंद हुए.

टॉप गेनर्स में गुरुवार को इंफीबीम एवेन्यू 13.21% चढ़कर शामिल हुआ. इसी तरह ईडलवीज फाइनेंशियल 12.05%, एसआईएस लिमिटेड 9.61%, प्रेस्टीज इस्टेट 7.22%, शिपिंग कॉरपोरेशन 7.02% चढ़क बंद हुआ. टॉप लूजर्स में मारिको 4.97% टूटकर शामिल हुआ. वहीं, सीई इंफो सिस्टम 3.83 फीसदी टूट गया. नवीन फ्लोरीन 3.39% और पीएनबी स्टॉक 3.32% लुढ़क गया.