शाहरुख खान की फिल्म 7 सिंतबर को रिलीज होने वाली है। इस बीच इस फिल्म का लोगों में अलग ही जोश देखा जा रहा है। वहीं, जवान कब रिलीज होगी? जवान का ट्रेलर कब आने वाला है। जवान कितना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करेगी? जवान की एडवांस बुकिंग कितनी है? ऐसे सवालों के जवाब शाहरुख खान के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो #AskSRK के जरिए शाहरुख खान फैंस के ज्यादातर सवालों के जवाब को दिया जाना है। इसी बीच किंग खान के अपने फैंस को एक एक अलग ही तोहफा देने की बात कही है उन्होंने बताया कि जो लोग थिएटर्स जाएंगे उन्हें वो मेरी तरफ से गिफ्ट मिलेगा तो आईये जानते हैं ऐसी कौन सी चीज है जो शाहरुख अपने फैंस को तोहफे में मिलने जा रहा है।
इसी बीच एक फैन ने जवान में शाहरुख खान के मास्क के बारे में एक सवाल पूछा, जिसके जवाब ने फैंस को एक तोहफा दे दिया है। वहीं इसे जानने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है और वह रिएक्शन देते हुए दिख रहे हैं।
बता दे, शाहरुख खान के फैन ने किग खान के जवान में किंग खान के मास्क लगे हुए एक लुक की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, सर ये मास्क कहां मिलेगा। प्लीज हमे बताइए, इस पर शाहरुख खान के कमेंट में लिखा, मैं बताऊंगा, मेरी मार्केटिंग टीम ये मास्क बनाएगी और फिल्म देखने आने वाले लोगों को देगी!! गुड आइडिया।