Stock Market: वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच बुधवार को घरेलू शेयर बाजारों की सपाट शुरुआत हो चुकी है।बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) पर 17.48 अंक यानी 0.03 फीसदी की तेजी के साथ 60,148.19 अंक के स्तर पर कारोबार जारी था। इसी तरह एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) पर 3.30 अंक यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 17,765.95 अंक के स्तर पर कारोबार शुरु हो गया था। शुरुआती कारोबार में रेलवे सेक्टर की कंपनी RVNL के शेयर में 8% का उछाल देखी गई।
इनक अलावा टाटा स्टील (Tata Steel), अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement), रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), सन फार्मा और बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयर में भी बढ़त के साथ कारोबार हो रहा था.
इन शेयरों में दिखी टूट
सेंसेक्स पर टेक महिंद्रा में 0.53 फीसदी की टूट देखने को मिली. इसी तरह हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, एचसीएल टेक, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, विप्रो, टीसीएस, आईटीसी, टाइटन और एशियन पेंट्स में लाल निशान के साथ कारोबार जारी था।
SGX Nifty से मिल रहे थे ये संकेत
सिंगापुर एक्सचेंज पर निफ्टी फ्यूचर्स में 30.5 अंक यानी 0.17 फीसदी की तेजी के साथ 17,789.50 अंक के स्तर पर कारोबार चल रहा था। इससे संकेत मिलने लगे थे कि दलाल स्ट्रीट की शुरुआत पॉजिटीव होने वाली है। प्री-ओपनिंग सेशन में भी ऐसा देखने को मिला जब सेंसेक्स में 220 अंक का उछाल देखने को मिला. हालांकि, मार्केट की शुरुआत फ्लैट हुई है।