• Wed. Dec 4th, 2024

सलमान खान की फिल्म ने ज्यादा नही किया कलेक्शन

Nov 19, 2023 ABUZAR

सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) को रिलीज हुए महज 8 दिन ही हुए हैं, ऐसे में फिल्म का कलेक्शन धीरे-धीरे कम होना शुरु हो चुका है। जहां सलमान खान को अपनी इस नई फिल्म से काफी उम्मीदें थी उनपर उन्हीं के फैंस ने पानी फेर दिया है। वीकेंड पर शनिवार को टाइगर 3 की कमाई शानदार हुई थी पर रविवार को इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया के मैच ने टाइगर 3 का काफी नुकसान पहुंचाया है, अब Sacnilk ने टाइगर 3 के अर्ली ट्रेड के आंकड़े जारी कर दिए हैं, फिल्म ने रविवार को बिल्कुल अच्छा कलेक्शन नहीं कर सकी।

टाइगर 3 ने रिलीज के 8वें दिन यानी रविवार 19 नवंबर को एक बार फिर औंंधे मुंह अपने कलेक्शन को गिरता देखा है। टाइगर 3 ने संडे को महज 2.96 करोड़ का कलेक्शन करने मे कामयाब रही है।

‘टाइगर 3’ फिल्म का बजट 300 करोड़ है, जो फिल्म जल्द पूरा कर लेगी, पर इस वीकेंड पर फिल्म कैसा प्रदर्शन कर जाती है तो ये ये तो आगे पता चलेगा, पर सलमान खान और कैटरीना की ‘टाइगर 3’ जल्द 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।