टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ICC वनडे रैंकिंग में छठे नंबर पर पहुंच चुके हैं। उन्हें चार स्थान का फायदा हुआ है। वहीं पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम टॉप पर बने हुए हैं।
बुधवार को जारी लेटेस्ट वनडे बैटिंग रैंकिंग के टॉप-10 में भारत के तीन बल्लेबाज शामिल किया गया है। शुभमन गिल दूसरे, रोहित छठे और विराट कोहली वर्तमान रैंकिंग में नौवें नंबर पर हैं।
वहीं गेंदबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड पहले स्थान पर बरकरार हो चुके हैं। हेजलवुड के अभी 660 पॉइंट हैं। दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट और तीसरे पर भारतीय पेसर मोहम्मद सिराज हैं।
रोहित इस वर्ल्ड कप में जबरदस्त फॉर्म में हैं। उन्होंने तीन मैचों में 217 बनाए हैं। इसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। पाकिस्तान के खिलाफ रोहित ने 86 रन की पारी खेली थी। अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार 131 रन बनाए थे। बता दें कि रोहित वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके नाम वर्ल्ड कप में सात शतक हैं। उन्होंने सचिन के छह शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया गया है।