साउथ अफ्रीका (South Africa) में 22-24 अगस्त के दौरान आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (BRICS Summit) में सभी ब्रिक्स देशों के लीडर्स हिस्सा ले चुके हैं। इस दौरान सभी ने ब्रिक्स के मेंबर देशों के लिए कई अहम मुद्दों और विकास के कार्यों पर चर्चा हुई। साथ ही ब्रिक्स में 6 नए मेंबर देशों का स्वागत भी कर चुके हैं। इस साल के ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की एक से ज़्यादा हाइलाइट्स रही, जिनमें से एक भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (President Of China Xi Jinping) का मिलना और कुछ समय के लिए बातचीत करना भी रही। अब इस बात का का खुलासा भी हो गया है कि दोनों के बीच किस बारे में बातचीत हो गई।
चीन के विदेश मंत्रालय की तरफ से हाल ही में इस बात की जानकारी दी गई कि पीएम मोदी और जिनपिंग के बीच किस अहम मुद्दे पर बातचीत हो गई। दोनों लीडर्स के बीच संक्षिप्त बातचीत हुई, पर दोनों ने भारत और चीन के संबंधों में सुधार पर बातचीत की। दोनों ने ही भारत और चीन के संबंधों को दोनों देश के लोगों के लिए बेहतर माना गया था। साथ ही दोनों ने भारत-चीन बॉर्डर विवाद पर भी बात की और लद्दाख में सैन्य तैनाती कम करने पर सहमति जताई। दोनों ने ही बॉर्डर पर शान्ति के लिए इसे एक ज़रूरी कदम बताया और अपने-अपने देश के संबंधित ऑफिसर्स से इस बारे में बात करने के लिए कहा जिससे भारत और चीन में तनाव कम हो सकता है।