25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान ने बाक्स आफिस में तहलका मचाया हुआ है। हालांकि फिल्म प्राइम वीडियो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी स्ट्रीम कर दिया गया है।, बावजूद इसके पठान का डंका अभी भी सिनामाघरों में साफ देखा जा रहा है।
पठान के 56वें दिन के आंकड़ों ने बॉक्स आफिस को पूरी तरह से हैरान कर दिया है। पठान के बाद जीतनी भी फिल्में रिलीज हुई हैं, वह सभी बॉक्स ऑफिस पर फुस्स होती नजर आ चुकी है। जिसकी वजह है पठान। शाहरुख-दीपिका की शानदार जोड़ी को फैंस ने काफी सराहा है।
अब 8वें वीक भी फैंस के बीत पठान का क्रेज कम नहीं हो रहा है। फिल्म की धुआंधार कमाई अभी भी जारी है। फिल्म में जहां पहली बार शाहरुख फूल प्रूफ एक्शन मोड में दिख रहे हैं। तो वहीं दीपिका ने ग्लैमरस लुक के साथ एक्शन सीन से फिल्म में काफी ग्लैमर बढ़ चुका है।
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ का कलेक्शन (Pathaan Collection) और भी कई इतिहास रचने को तैयार है। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। (Pathaan Worldwide Collection) फिल्म ने 56वें दिन और 8वें हफ्ते में 0.5 करोड़ से लेकर 0.6 करोड़ की धांसू कमाई कर लिया है।
अंज़र हाशमी