• Wed. Dec 6th, 2023

वर्ल्ड कप के वार्म अप मैच में न्यूजीलैंड ने जीता मुकाबला, पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया

Sep 29, 2023

 

न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप से पहले वॉर्म-अप मैच में अपने इरादे जाहिर कर दिया है। टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया। मार्क चापमन ने कीवी टीम को छक्का जमाकर जीत दिलाने मे कामयाब रहे थे।

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (उप्पल) में बुधवार को बात करें तो गैरमौजूदगी में न्यूजीलैंड ने 346 रनों का टारगेट महज 42 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल करने में कामयाब हुए। टीम के चार बैटर्स ने फिफ्टी जमाई।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने के दौरान 50 ओवर में 5 विकेट पर 345 रनों का टारगेट दिया गया था। पाकिस्तान की ओर मोहम्मद रिजवान (103 रन) शतक जमाकर रिटायर्ट हर्ट हुए, जबकि कप्तान बाबर आजम ने 80 और सऊद शकील ने 75 रन की पारी खेली। सलमान अली आगा ने 33 रन बना लिया था।

जवाबी पारी में न्यूजीलैंड की ओर रचिन रवींद्र (97 रन), केन विलियमसन (54 रन), डेरिल मिचेल (59 रन) और मार्क चापमन (नाबाद 65 रन) ने अर्धशतक जमाए। जिमी नीशम ने 21 बॉल पर 33 रन की पारी खेली। उसामा मीर ने 2 विकेट हासिल किया था।