19 अक्टूबर को विजय थलापति की फिल्म ‘लियो’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई थी। ‘लियो’ का डायरेक्शन साउथ के डायरेक्टर लोकेश कनगराज (Lokesh Kanagaraj) ने किया है। फिल्म अपनी शुरुआती दिन से बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर दिया है। फिल्म ने दो दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था वहीं महज 6 दिनों में ‘लियो’ ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ के क्लब का हिस्सा मानी जा रही है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक चौथे शुक्रवार यानी 23वें दिन ‘लियो’ सिर्फ 50 लाख का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है, जोकि गुरुवार के 1.5 करोड़ की कमाई के नंबर्स से काफी कम है। अब यह क्लियर हो गया है कि ‘लियो’ की कमाई होगी। ‘लियो’ पहले करोड़ों में कमा रही थी, लेकिन अब अचानक ही फिल्म का कारोबार ठप पड़ गया है और इसकी कमाई करोड़ों की वजाए लाखों में सिमटकर रह गई है। वहीं इसी नवंबर में दीवाली के बाद लियो ओटीटी (OTT) नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 21 नवंबर को रिलीज हो जाएगी।