• Fri. Oct 11th, 2024

लाखों की तादाद में दर्शक पहुंचेंगे नरेंद्र मोदी स्टेडियम

Nov 17, 2023 ABUZAR

साबरमती नदी के किनारे बना नरेन्द्र मोदी स्टेडियम विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट मैदान है। इसके अलावा इस मैदान की खूबसूरती देखी जा सकती है। इस मैदान पर रविवार को वर्ल्ड कप फाइनल खेला जाना है। इस फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती होने वाली है। बहरहाल, आज हम आपको बताएंगे नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम का इतिहास और इसके बारे मे ंजान लेते हैं।

अहमदाबाद में यह मैदान साल 1982 में बनकर तैयार होना शुरु हो चुका है। हालांकि, उस वक्त मैदान में महज 49 हजार दर्शकों के बैठने की जगह मानी जा रही थी। लेकिन साल 2015 में प्रधानमंत्री और तत्कालीन गुजरात क्रिकेट एसोशिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र मोदी ने स्टेडियम को नए सिरे से बनाने को लेकर फैसला कर लिया गया।

साल 2020 में स्टेडियम बनकर तैयार होना शुरु हो गया। अब इस स्टेडियम में 132000 फैंस मैच आसानी के साथ देख पाएंगे। यह वर्ल्ड का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बना हुआ है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड दुनिया का सबसे बड़ा मैदान था, जिस पर 90 हजार फैंस के लिए मैच देखने का इंतजाम माना जा रहा था।