देशभर में ‘जवान’ को लोगों का प्यार मिल ही रहा है, साथ ही विदेशों में भी फिल्म कमाई कर रही है। यही वजह है कि ये फिल्म वर्ल्डवाइ़ड बंपर कमाई कर रही है और एक के बाद एक नए रिकॉर्ड कायम करती जा रही है। 7 सितंबर को रिलीज हुई ये फिल्म ने चार दिनों में ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो इससे पहले किसी भी फिल्म ने नहीं किया गया।
चार दिनों में 500 करोड़ पार
शाहरुख की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज ने आज पोस्ट साझा है। जिसके अनुसार चार दिनों में ये फिल्म वर्ल्डवाइड 500 करोड़ के क्लब में शामिल किया गया है। फिल्म की टोटल कमाई 520.79 करोड़ हो चुकी है। अब 500 करोड़ के क्लब में सबसे जल्दी शामिल होने का रिकॉर्ड जवान के नाम हुआ है।
जवान हिंदी भाषा में पहले दिन सबसे जयादा कमाई करने वाली फिल्मों मे से एक है। मूवी ने 74.54 करोड़ के करीब कमाई की गई। जवान में शाहरुख का एक ऐसा अवतार पहली बार बार देखने को मिल रहा है। शाहरुख के एक्शन, इंटेंस लुक्स और स्वैग का क्रेज थिएटर्स में ऐसा चल रहा है कि इस वीकेंड थिएटर्स में ‘जवान’ के टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है।