• Sat. Jan 18th, 2025

Ira Khan Wedding: आमिर खान के घर सजेगी शादी की महफिल, बेटी आयरा की शादी के लिए तय हुई तारीख

Sep 14, 2023 ABUZAR

 

आमिर खान की बेटी आयरा की जल्दी ही शादी होने वाले हैं। वहीं आयरा ने शादी की खबर के बीच तारीख भी अनाउंस की है।

आमिर खान की बेटी आयरा अकसर सुर्खियों में बनी रहती है। वहीं अपनी पर्सनल में भी बोल्ड अंदाज के लिए काफी फेमस हैं। आयरा लोगों के बीच में बहुत फेमस मानी जाती हैं। उनके सोशल मीडिया में लाखों लोग पसंद करते हैं । जिसके चलते उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है।
आयरा भी अपनी पर्सनल लाइफ को इंस्टाग्राम पर पोस्ट अपलोड कर फैंस के साथ शेयर कर रही हैं। उनके पोस्ट पर फैंस भी अच्छा रिएक्शन दे रहे हैं। इस बीच उनकी शादी को लेकर भी फैंस बहुत एक्साइटेड हो चुके हैं। आय रा की शादी का उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं।

आयरा के फैंस को लेकर बड़ी खुशखबरी आ गई है। आयरा मंगेतर नुपूर शिखरे के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी के जीवन में शादी को शहनाई बजने जा रही है।

जानकारी के अनुसार ईरा खान मंगेतर नुपूर शिखरे के साथ 3 जनवरी को शादी करेंगी। वे कोर्ट मैरिज करने वाली हैं। उसके बाद सारे फंक्शन राजस्थान के उदयपुर में किया जाना है।

आमिर खान ने शुरू की तैयारी

जानकारी के अनुसार कोर्ट में शादी होने के साथ सारे फंक्शन उदयपुर में किया जाना है. ये फंक्शन तीन दिन तक जारी रहने वाला हैं. इस फंक्शन में दोस्तों के साथ फैमिली मेंबर्स को इनवाइट कर दिया गया है। फंक्शन में फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को आने की जानकारी नहीं मिली। रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर खान आयरा की शादी को लेकर पूरी एक्साइटमेंट के साथ तैयारी में लग चुकी है।

पिछले साल हो गई सगाई

आयरा और नुपूर ने पिछले साल सगाई किया था। सगाई के दौरान कई क्लेलेब्रिटी भी शामिल हुए। सगाई के कई वीडियो और फोटोज वायरल हुए जिसमें आमिर खान डांस कर रहे थे।

आयरा ने इंटरव्यू में कहा कि उनकी नुपूर से मुलाकात को लेकर खास बात साझा किया। नुपूर एक फिटनेस ट्रेनर है. आयरा ने बताया कि- पोपाय ने मुझे ट्रेन किया था जब मैं 17 साल की हुआ करती थी. मैं उन्हें सुपरफिट इंसान के जैसा ही देखती थी. उनको मैं काफी एडमायर शुरू कृति थी। उसके बाद हम दोस्त हो गई और डेट पे जाना आरंभ किया।