• Fri. Oct 11th, 2024

गोल्ड मेडल के लिए भारत को देनी होगी परीक्षा

Sep 20, 2023 ABUZAR

19 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच चीन के हांगझाऊ में आयोजित होने वाले 19वें एशियन गेम्स को लेकर क्रिकेट खेला जाना है। लिए भारतीय महिला और पुरुष टीम को लेकर तैयारी हो चुकी है। भारतीय पुरुष टीम की कप्तानी जहां ऋतुराज गायकवाड़ करेंगे, वहीं महिला टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर के हाथ में होने वाला है। यह पहली बार होगा कि भारत पिछले दो अवसरों – 2010 और 2014 से चूकने के बाद एशियाई खेलों में किसी क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लिया गया।

एशियन गेम्स 2023 में क्रिकेट टी20 फॉर्मेट को लेकर खेला जाना है। महिला और पुरुष टीमों के सभी मैच हांगझोउ में झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड में होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में भारत को गोल्ड जीतने के लिए मात्र तीन मैच जीतने होंगे। दरअसल भारतीय पुरुष और महिला टीम दोनों की बात करें तो एंट्री मिल चुकी है। ऐसे में टीम पहला मुक़ाबला सीधे क्वार्टर फाइनल खेलेगी। क्ववार्टर फाइनल जीतने के बाद सेमीफाइनल और फिर फाइनल मुकाबला जीताना होगा। यानी कुल मिलाकर तीन मुकाबले जीतते ही टीम गोल्ड मेडल अपने नाम करने वाली है।

एशियन गेम्स 2023 को लेकर भारतीय टीम

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), आकाश दीप
स्टैंडबाय: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साई सुदर्शन।

एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय महिला टीम –
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अनुषा बरेड्डी, पूजा वस्त्राकर
स्टैंडबाय: हरलीन देओल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, सैका इशाक।