• Fri. Oct 11th, 2024

शेयर बाजार में बढ़त से बढ़ी रौनक

Aug 8, 2023 ABUZAR

मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बढ़त नजर आ रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों हरे निशान में दिख रहे हैं. निफ्टभ्‍ 19600 के पार है. जबकि सेंसेक्‍स भी करीब 50 अंक मजबूत हो गया है. आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो, आईटी, फार्मा सहित ज्‍यादातर सेक्‍टर हरे निशान में दिखना शुरु हो गया है. हालांकि निफ्टी पर मेटल इंडेक्‍स लाल निशान में है. फिलहाल सेंसेक्‍स में 47 अंकों की तेजी है और यह 66,000.73 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 14 अंक बढ़कर 19,610.85 के लेवल पर ट्रेड करना शुरु हो गया है.

आज हैवीवेट शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है. सेंसेक्‍स 30 के 23 शेयर हरे निशान में हैं, जबकि 7 लाल निशान में. आज के टॉप गेनर्स में NTPC, SBI, MARUTI, ULTRACEMCO, INDUSINDBK, TATAMOTORS शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में POWERGRID, INFY, TCS, ICICIBANK, RELIANCE शामिल हो गया है.