• Wed. May 31st, 2023

कोरोना के मामले में बढ़ोतरी, एिक्टव केस लगातार हुए कम

May 21, 2023 ABUZAR

नई दिल्ली:   देश में कोरोना के मामलों में फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के एक हजार से कम मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 के कुल 756 नए मरीज हो चुके हैं। जबकि सक्रिय मामले 8,675 से घटकर 8,115 पर पहुंच गया है।

मंत्रालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, देश में कोरोना के एक्टिव केस लगातार कम होना शुरु हो चुके हैं। मौजूदा दौर में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 8,115 पर पहुंच गया है।

आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान 8 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,31,832 पर पहुंच चुकी है। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में बदलाव हो रहा है और रिकवरी दर 98.80 प्रतिशत हो चुकी है।

इसके अलावा देश में अभी तक 220.66 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है। 102.74 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज दी गई है, जबकि 95.19 करोड़ से ज्यादा दूसरी खुराक लगाई गई है। इसके अलावा 22.72 करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रीकाशन डोज भी लगाया गया है।