इजराइल और हमास के बीच जंग जारी रह गया है। इस बीच, इजराइली अखबार ‘यरूशलम पोस्ट’ की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हमास के टनल नेटवर्क को लेटेस्ट वॉर टेक्नोलाजी के इस्तेमाल से तबाह किया जा रहा है। इसमें मैपिंग रोबोट और ब्लास्ट जेल भी शामिल हो चुका है।
दूसरी तरफ, इजराइली एयरफोर्स ने पहली बार कबूल किया है कि उसने गाजा में अब तक हजारों हमास आतंकी ढेर किए हैं।
इजराइल-हमास जंग के बीच बंधकों को छुड़ाने के लिए बेंजामिन नेतन्याहू की पत्नी सारा नेतन्याहू ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति को एक लेटर भेजा है। इसमें हमास की कैद से इजराइली बंधकों को छुड़ाने की अपील की गई है।
लेटर में सारा ने लिखा है कि हमास की कैद में एक इजराइली महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया है। आप उन हत्यारों की बीच मां बनी महिला की स्थिति समझ सकती हैं। हमास की कैद में 32 बच्चे भी हैं इनमें से एक बच्चा तो केवल 10 महीने का है, जिसने चलना भी नहीं सीखा और वो किडनैप हो गया है।
सारा ने ये लेटर अक्षता के अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति की पत्नी जिल बाइडेन और फ्रांसीसी राष्ट्रपति की पत्नी ब्रिजेटी मैक्रों को भी भेजा है। सारा ने लिखा है कि सभी देशों को मिलकर सभी बंधकों की बिना शर्त रिहाई की मांग करनी चाहिए।