इजराइल-हमास जंग का आज 29वां दिन हो चुका है। अलजजीरा के मुताबिक, गाजा में हो रही इजराइली बमबारी से हर घंटे 15 लोगों की मौत हो रही है। इनमें 6 बच्चे हैं। 35 लोग घायल हो रहे हैं और 12 इमारतें तबाह हो चुकी है।
इस बीच हिजबुल्लाह ने इजराइली आर्मी की 6 पोस्ट पर हमला कर दिया है। इजराइली सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की है। लेबनान का आतंकी संगठन हिजबुल्लाह 8 अक्टूबर से ही इजराइल पर हमले किया जा रहा है।
इधर, 7 अक्टूबर से अब तक जंग में फ्रांस के 39 नागरिक मार गए हैं। 9 अन्य लापता हैं। हमास ने हमले के दौरान करीब 250 लोगों को बंधक बनाया, इनमें कई विदेशी नागरिक भी हैं।
तुर्किये ने अपने राजदूत को इजराइल से वापस बुला लिया है। इसके पहले तुर्किये के राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोगन ने कहा था कि वो जंग के सिलसिले में इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात नहीं करेंगे। तुर्किये के मीडिया के मुताबिक, एर्दोगन के लिए नेतन्याहू एग्जिस्ट नहीं करते। हालांकि, तुर्किये के विदेश मंत्री और इंटेलिजेंस चीफ हमास और इजराइल के साथ बातचीत करते रहेंगे।