• Tue. Oct 8th, 2024

आस्ट्रेलिया में भूकंप ने बरपाया कहर

Aug 22, 2023 ABUZAR

दुनियाभर में हर दिन भूकंप के मामले में बढ़ोतरी हो रही है और पिछले सालभर में भूकंपों के मामलों में तेज़ी से बढ़त भी होना शुरु हो चुकी है। आज इस इस लिस्ट में अब एक और भूकंप ने सभी को परेशान कर दिया है। आज ऑस्ट्रेलिया (Australia) में भूकंप का मामला सामने आने से लोगों को कफी डर बना हुआ है। यह भूकंप साउथईस्ट ऑस्ट्रेलिया में आया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.6 तक पहुंच जाती है। भारतीय समयानुसार यह भूकंप आज, मंगलवार, 22 अगस्त को सुबह करीब 10 बजकर 35 मिनट पर ये आना शुरु हो गया था। इस भूकंप की जानकारी ऑस्ट्रेलिया की लोकल जियोफिज़िक्स एजेंसी के साथ ही यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे द्वारा जानकारी दी गई।

भूकंप के मामलों का बढ़ना से हो रहा है खतरा

पिछले कुछ महीनों में दुनियाभर की बात करें तो भूकंप के मामले में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। दुनियाभर में पिछले कुछ महीने से आए दिन भूकंप के मामले देखे जा रहे हैं। कुछ भूकंपों से किसी तरह का नुकसान नहीं हो रहा है। पर पिछले कुछ महीनों में कुछ ऐसे भी भूंकप आ गए हैं जिसकी वजह से तबारी आ गई। पिछले साल इंडोनेशिया (Indonesia) में आए भूकंप और इस साल तुर्की (Turkey) और सीरिया (Syria) में आए भूकंप ने काफी तबाही मचाई थी। हालांकि सभी भूकंप तबाही नहीं मचाते, पर भूकंप के मामलों का बढ़ना चिंताजनक माना जा रहा है।