यूरोपीय देश में भूकंप का प्रकोप जारी है। आइसलैंड में पिछले 14 घंटे के दौरान 800 भूंकप का झटका महसूस हो चुका है। इनमें सबसे बड़े झटके की तीव्रता 5.2 रही। अधिकारियों के मुताबिक धरती के नीचे हो रही गतिविधियों की वजह से ज्वालामुखी फटने का भी डर है। इस बीच नेशनल पुलिस चीफ ने वहां इमरजेंसी घोषित कर दी है।
वहीं, लोकल अथॉरिटी ने आशंका जाहिर कर दिया है कि आइसलैंड में कुछ दिनों के भीतर ज्यादा तीव्रता के भूकंप भी आ सकते हैं। आइलैंड के मेट ऑफिस के मुताबिक वहां अक्टूबर से 24 हजार भूकम्प के झटके आ चुके हैं। ज्यादातर भूकम्प के झटके रात 12 से 2 बजे तक महसूस हो गए थे।
न्यूज एजेंसी AFP ने शनिवार को बताया कि स्थानीय अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर शहर में रहने वाले हजारों लोगों को जगह खाली करने के आदेश जारी हो चुका है। आइसलैंड में 33 सक्रिय ज्वालामुखी हैं, जो यूरोप में सबसे अधिक है। आइसलैंड मिड-अटलांटिक रिज तक बसा है, जो समुद्र तल में एक दरार है। इसी दरार की वजह से वहां ज्यादा भूकंप आते हैं।