• Sat. Oct 12th, 2024

शाहरुख खान की डंकी के 2 नए पोस्टर जारी

Nov 4, 2023 ABUZAR

आज शाहरुख खान की बहुचर्चित फिल्म ‘डंकी’ का दो नए पोस्टर हो गए हैं। पहले पोस्टर में शाहरुख स्वेटर पहने खुशनुमा अंदाज में दिखे। उनके साथ विक्की कौशल, तापसी पन्नू, अनिल ग्रोवर, विक्रम कोचर भी इस दौरान नजर आ रहे हैं। शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया। उन्होंने कैप्शन लिखा- ‘हम बिल्कुल उसी तरह दिख रहे हैं जैसे राजू सर ने अपने ‘उल्लू के पट्ठों’ को सोचा था। इनके बारे में अभी बहुत कुछ शेयर करना बाकी है।’

शाहरुख खान के बर्थडे के दिन ‘डंकी’ का ‘ड्रॉप-1’ रिलीज हो गया था जहां SRK ‘हार्डी’ की भूमिका निभाते नजर आए। वीडियो में तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी के किरदार से भी रूबरू कराया गया था। ‘डंकी’ का ‘ड्रॉप-1’ शाहरुख खान के जन्मदिन के खास मौके पर एक फैन इवेंट के दौरान दिखाया दिया था। बता दें, ‘डंकी’ एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है। फिल्म की कहानी उन लोगों से प्रेरित होगी जो विदेश से अपने घर, अपने देश वापस लौटना चाहते हैं। ये फिल्म क्रिसमस के खास मौके पर रिलीज की जाएगी।