• Sun. Sep 15th, 2024

बीएसएनएल के शानदार प्लान से होगी बचत

Sep 5, 2023 ABUZAR

नई दिल्ली: टेलीकाम कंपनियों के बीच सस्ते प्लान को लेकर कड़ी टक्कर जारी है। हर कंपनी चाहती है कि ग्राहकों को ज़्यादा सुविधा देकर लुभाया जा रहा है। कई बार देखा जाता है कि एक ही कीमत में शानदार सुविधा मिल रही है। तो दूसरी कंपनी उसी कीमत में कम लाभ देती है. अगर फायदे में थोड़ा अंतर हो तो चल जाता है, लेकिन अंतर बड़ा हो तो हैरानी होती है. फिर ये भी लगता है कि ज़्यादा फायदे वाले प्लान का लाभ ले सकते हैं।

इसी कड़ी में बात करें BSNL के 397 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसका मुकाबला एयरटेल के 399 रुपये वाले प्लान के साथ है. टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, बीएसएनएल अपने इस 397 रुपये वाले प्लान में 30 दिन की अडिशनल वैलिडिटी दे रहा है, जो कि प्रमोशनल ऑफर के हिस्से के रूप में माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें- फ्रंट लोड या टॉप लोड, कौन सी वाशिंग मशीन में ज़्यादा साफ होते हैं कपड़े? बिजली की भी होती है बचत

बीएसएनएल का 397 रुपये का प्रीपेड वाला प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (STD और लोकल दोनों) के साथ आता है. इसके अलावा प्लान में 2GB का अनलिमिटेड डेटा का फायदा भी दिया जाता है. डेटा खत्म होने के बाद, यूज़र्स को 40kbps की कम स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा का फायदा मिलेगा. यह प्लान 30 दिनों के लिए दिन 100SMS का फायदा भी प्रदाम कर रहा है।

बता दें कि प्लान में 150 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, और इसके सभी बेनिफिट का लाभ सिर्फ 30 दिनों के लिए उठाया जा सकता है. अगर प्रमोशनल ऑफर के 30 दिन और जोड़ दिए जाएं तो इसकी वैलिडिटी 180 दिन की हो जाती है. रिपोर्ट के मुताबिक, ये ऑफर सिर्फ लिमिटेड टाइम के लिए है. इसका फायदा ग्राहक 13 सितंबर तक आसानी से ले सकते हैं।