विधानसभा चुनाव में सिर्फ तीन माह बाकी है। ऐसे में भाजपा ने अपनी चुनावी तैयारियों को लेकर और जोर लगाना शुरू किया है। केंद्रीय नेतृत्व से लेकर प्रदेश संगठन तक विधानसभा सीटों की स्थिति का लगातार जायजा ले रही है। साथ ही अपने-अपने स्तर लगातार सर्वे हो रहा है।
घर दस्तक देने सौंपी जिम्मेदारी
भाजपा प्रदेश संगठन ने कमजोर सीटों पर बूथ स्तर से लेकर मंडल स्तर के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को वोटरों के घर-घर जाकर केंद्र सरकारी योजनाएं और राज्य की कांग्रेस सरकार की नाकामी के बारे में बताने का जिम्मेदारी मिल गई है। इसकी संभाग प्रभारियों द्वारा लगातार मॉनिटरिंग हो रही है।
छतीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर शीर्ष नेतृत्व भी मॉनिटरिंग की गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अब तक दो बार प्रदेश के संगठन के पदाधिकारियों और बड़े नेताओं की दो बार बैठक ले चुके हैं। इसके अलावा भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा कराकर माहौल बदले का भी प्रयास किया है। अगस्त में फिर से पीएम मोदी के रायगढ़ और जगदलपुर में सभा कराने की तैयारी की है। फिलहाल तारीख तय नहीं हुआ है।