नई दिल्ली: टेक कंपनी आसुस (ASUS) ने भारत सहित ताइवान, जर्मनी और यूएस के मार्केट में फ्लैगशिप स्मार्टफोन ROG फोन 7 सीरीज को लॉन्च किया है।
ROG यानी ‘Republic of Gamers’ जैसा कि नाम से पता चलता है कि फोन काफी फीचर्स वाला है। मोबाइल गेमिंग के लिए फोन को बनाया गया है। ROG फोन 7 सीरीज में स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 2 SoC प्रोसेसर, 165Hz की फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले और 6000 mAh की बैटरी जैसे हाई-एंड एडवांस और पावरफुल फीचर्स मौजूद है जो फोन काफी खास बनाते हैं।
कलर, प्राइस और अवेलेबलिटी
कंपनी ने अपने नए गेमिंग फोन को दो मॉडल में लाॅन्च किया गया है। इसके 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले ROG फोन 7 मॉडल की कीमत 74,999 रुपए रखी गई है। वहीं, 16GB रैम + 512GB स्टोरेज वाले ROG फोन 7 अल्टीमेट मॉडल की प्राइस 99,999 रुपए है।
भारत में ROG फोन 7 की ऑफलाइन और ऑनलाइन सेल मई में शुरू होने जा रही है। जिसकी डेट अनाउंस होनी बाकी है। ROG फोन 7 फैंटम ब्लैक और स्टॉर्म व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ मिल रहा है। जबकि ROG फोन 7 अल्टीमेट सिंगल कलर स्टॉर्म व्हाइट में मौजूद है।
ROG फोन 7 गैमिंग स्मार्टफोन में कूलिंग सिस्टम भी है मौजूद
एयर ट्रिगर बटन आरओजी फोन की पहचान मानी जा रही है। नए मॉडल में इनविज़िबल अल्ट्रासोनिक बटन और मोशन सेंसर ट्रिगर भी शामिल किया गया है।
फोन के साथ नए ROG रेपिड-साइकल वेपोर चैंबर डिजाइन भी मिल रहा है। जो लिक्विड रिर्टन चैनल्स के जरिए वैपर चैंबर कूलिंग की तुलना में 2.1 गुना अधिक हीट पर काम करता है।