राजस्थान के चितौड़गढ़ जिले के देवरिया गाँव मे एक पुलिसकर्मी द्वारा एक महिला से जबरन दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिसकर्मी वर्तमान में ASI के पद पर कार्य कर रहा है एवं एक भैंस चोरी के मामले की छानबीन करने महिला के घर गया था। ASI ने पहले तो 5000 रुपये की रिश्वत की मांग की लेकिन महिला द्वारा देने में असमर्थता जाहिर करने पर दूसरे दिन पूछताछ की कह कर चला गया। दूसरे दिन महिला ने बयान दर्ज करवाने के लिए ASI को फोन किया। दोपहर में घर मे अकेली महिला के साथ छेड़छाड़ एवं दुष्कर्म किया जिसे महिला के जेठ ने रंगे हाथों पकड़ लिया एवं पेड़ से बांध कर पिटाई की। थाने के अधिकारियों के मौके पर पहुचने पर ही ASI को छोड़ा गया। इस प्रकरण के सम्बंध दोनो पक्षो द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। महिला द्वारा रिश्वत मांगने, छेड़छाड़ एवं दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज करवाया गया है वही ASI की तरफ से जांच में सहयोग न करने एवं सरकारी कार्य मे बाधा डालने का मुकदमा दर्ज करवाया गया है। आज महिला का मेडिकल करवाया गया है। आरोपी पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया गया है।