• Fri. Dec 6th, 2024

Honda City-5th Genration Car: होंडा कंपनी की इस कार में ओके गूगल फीचर हुआ शामिल

Honda ने एक नई कार को लॉन्च किया है जिसे आप सभी Honda action on google के नाम से जान सकते है। इस कार में यह खासियत है कि ऑन वॉयस गूगल फीचर इस कार में शामिल होगा नई तक्नीकी के बदलते इस दौर में लोग और चीजे भी अपडेट होते जा रही है। जिसके बाद कार में इस फीचर का आना लोगों के लिए काफी शानदार साबित होने वाला है। ये शानदार फीचर ग्राहकों को काफी पसंद भी आने वाला है।

कैसे करे इस्तेमाल:

आप ओके गूगल कमांड कर कार के इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते है। साथ ही फंक्शन की मदद से AC को ऑन-ऑफ किया जा सकता है। साथ ही कार के दरवाज़ों कों लॉक या फिर अनलॉक करने की सुविधा इस फीचर में शामिल है। एचसीआईएल ने इस फीचर को और भी शानदार इस नए 4 फीचर्स के साथ किया है।

होंडा एक्शन ऑन गूगल:

अक्सर सभी अपने स्मार्टफोन में ओके गूगल या फिर सीरी को कमांड करते आए है। जिसके बाद कार में एसा फीचर शामिल करने का फैसला कंपनी ने किया है। इन फीचर्स का उपयोग गूगल असिस्टेंट इनेबल्ड डिवाइसेज जैसे गूगल नेस्ट स्पीकर्स, एंड्रॉइड फोन आदि के जरिए किया जा सकता है। ना सिर्फ एंड्रॉयड डिवाइज के साथ कनेक्ट होगा बलकी आईओएस डीवाइज में भी कनेक्ट होगा

होंडा कनेक्ट फीचर:

• वैले अलर्ट
• फ्यूल लॉग एनालिसिस
• मेंटेनेंस एनालिसिस की लागत और सर्विस प्रोडक्ट के लिए बेहतर है

सार्थक अरोड़ा (स्टेट हेड दिल्ली)