• Wed. Dec 4th, 2024

CBSE 12TH RESULT: सीबीएसई कक्षा 12वीं के रिजल्ट हुए जारी ऐसे करें चेक

कक्षा 12 के छात्र का आज रिजल्ट जारी किये जा रहे है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 12वी का रिजल्ट आज दोपहर 2 बजे जारी किया गया। छात्र अपने रिजल्ट को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए रीजल्ट चेक कर सकते है। उमंग एप से भी कर सकेंगे अपने रिजल्ट को चेक उसके लिए प्ले स्टोर से आपको ऐप को डाउंलोड करना होगा CBSE class 12 result 2021 पर जाकर के लिंक पर क्लिक करे बाद में लॉग इन आईडी डाल सबमिट कर दें जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा छात्रो को पास होने के लिए प्रत्येक सब्जेक्ट में 33 मार्कस लाने की आवश्यक्ता है।

क्या है फॉर्मूला:

10 और 11 वीं के छात्रों के मार्क्स को 30-30 प्रतिशत वेटेज के साथ दिया जाएगा। जो बच्चें परिणाम से संतुषत नहीं उन्हें हालात सामान्य होने पर परिक्षा दोबारा देने का मौका दिया जाएगा

ऐसे देखे रिजल्ट:

सीबीएसई ने कहा, छात्र डिजिलॉकर से भी अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे। छात्र अपना रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर तैयार रखें। रोल नंबर पर जाकर के अपने रिजल्ट को डाउंलोड भी कर सकते है।

https://cbseit.in/cbse/2021/rfinder/RollDetails.aspx

यदी रिछल्ट देखने में समस्या हो तो सीबीएसई की ओर से 9311226587, 9311226588, 9311226589, 9311226590 हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. तकनीकि समस्याओं के समाधान के लिए स्कूल 9311226591 नंबर पर फोन कर सकते हैं.

सार्थक अरोड़ा (स्टेट हेड दिल्ली)