• Wed. Dec 4th, 2024

चेन्नई में फिर बढ़े कोरोना के मामले, पिछले दो दिनों में 122 से बढकऱ 164 तक पहुंचे मामले

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार चेन्नई में कोरोना के मामले 19 जुलाई को 147 दर्ज किए गए थे। जबकि स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 28 जुलाई को 164 नए मरीज मिले। वहीं 26 जुलाई को सबसे कम 122 मरीज मिले थे। ऐसी आशंका जताई जा रही थी कि इस महीने के अंत तक चेन्नई में कोरोना के मामले 100 के नीचे हो जाएंगे लेकिन अचानक हुई वृद्धि ने स्वास्थ्य और नगर निगम की चिंता बढ़ा दी है। राज्य में नए संक्रमितों की संख्या जहां कम होकर 1800 से नीचे बनी हुई है। वहीं, राजधानी चेन्नई में 2 दिन पहले आई कमी के बाद गुरुवार को एक बार फिर से नए संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई। चेन्नई में नए संक्रमितों की संख्या गुरुवार दोपहर तक 164 थी जबकि दो दिन पहले 26 जुलाई को कोरोना के 122 नए मामले दर्ज किए गए थे।पडोसी जिलों में कोरोना के मामले 21 से लेकर 28 जुलाई के बीच चेन्नई और पडोसी जिलों की बात की जाए तो दो जिलों में कोरोना के मामले बढ़े है जबकि दो जिलों में कोरोना के मामले आसपास है। चंगलपेट में 21 से लेकर 28 जुलाई की तुलना की जाए तो यहां मामले बढ़े है। यहां 21 जुलाई को 102 मामले आए तो 28 जुलाई को 117 नए मरीज मिले। जबकि तिरुवल्लूर जिले में 21 जुलाई को 69 और 28 जुलाई को 62 नए मरीज मिले। कांचीपुरम जिले में 21 जुलाई को 45 तो 28 जुलाई को 40 नए मरीज मिले।

सतीश कुमार (ऑपेरशन हेड, साउथ इंडिया)