• Fri. Dec 6th, 2024

1 जुलाई को भारत में लॉन्च होने जा रहा है TECNO spark go 2021 स्मार्टफोन

TECNO Spark Go 2021:

भारत में लॉन्च होने जा रहा है TECNO Spark Go 2021 लॉन्च कंपनी ने इसके लॉन्च की तारीख पर से पर्दा उठा दिया है। जी हां बिल्कुल सही पढ़ा आपने 1 जुलाई को भारत में लॉन्च होने जा रहा है। TECNO Mobile का ये स्मार्टफोन शानदार फीचर्स से लैस होगा ये स्मार्टफोन इसके नाम से एसा मान ना गल्त नहीं होगा कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन को Tecno Spark Go के सक्सेसर के रूप में इसे लॉन्च कर रही हैं ।

कैसे खरीदें इस स्मार्टफोन को :


इस स्मार्टफोन की लॉन्च की घोष्णा कंपनी ने आधिकारिक रूप से कर दी है । अब आप इस स्मार्टफोन को खरीद कर उसका लुफ्त उठा सकते हैं । आप इस फोन को ऑनलाइन स्टोर जैसे एमेंजॉन जेसे स्टोर के माध्यम से इसे आसानी से खरीद सकते है । आप इस स्मार्टफोन को 1 जुलाई यानी कल दोपहर 12 बजे के बाद इसे खरीद सकते है । कंपनी द्वारा इस स्मार्टफोन को दोपहर 12 बजे आधिकारिक रूप से लॉन्च किया जाएगा जिसके बाद आप आप इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं ।

TECNO Spark Go 2021 कलर ऑप्शन:


आप इस स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन में पसंद कर इसे खरीद सकते हैं । कंपनी ने इस स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया है । जिस से आप पसंद कर सकते है अपने पसंदिदा कलर को आप इस फोन को ब्लैक, ब्लू, ऑरेंज कलर ऑप्शन में इस स्मार्टुफोन को खरीद सकते है ।

TECNO Spark Go 2021 स्पेसीफिकेशन:


HD+ स्क्रीन रेज़ॉयल्यूशन 6.52 इंच की डॉट नॉच डिस्प्ले
एंड्रॉयॉड 11 गो पर आधारित होगा ये स्मार्टफोन
2 जीबी रैम
32 जीबी स्टोरेज
डूअल कैमरा सेटअप
13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर
आर्टिफिशीयल इंटेलिजेंस (AI) पावर्ड इमेज प्रोसेसिंग
LED फ्लैश और Ai स्पोर्ट
सेल्फी वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल कैमरा होगा
रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर
5,000 Mah बैटरी बैकअप

सार्थक अरोड़ा (दिल्ली स्टेट हेड)