• Tue. Dec 3rd, 2024

केरल एग्जिट पोल: केरल मे फिर बन सकती हैं लेफ्ट की सरकार, फीका पड़ा राहुल गांधी का जोर

बड़े ही उत्सुकता पर खत्म होते दिख रहा हैं केरल का एग्जिट पोल और एग्जिट पोल का निर्णय पूरी तरह से लेफ्ट पार्टी के पक्ष पर आया है। लेफ्ट गठबंधन को बड़ी जीत के रूप में दिखाया जा रहा है। इस पोल के मुताबिक, राहुल गांधी का रंग केरल में नहीं दिख पाया है और कांग्रेस लेफ्ट गठबंधन के मुकाबले काफी पीछे दिख रही है। ज्यादतर टीवी चैनल-एजेंसियों के एग्जिट पोल मे केरल में लेफ्ट को बढ़त दिखाई गई है और अनुमान जताया गया है कि एलडीएफ की सरकार बन सकती है। राज्‍य के सीएम पिनराई विजयन, उनकी कैबिनेट के सात सहयोगी विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीतला और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओमन चांडी समेत 957 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। पर एग्जिट पोल लेफ्ट की तरफ़ झुका हुआ हैं पर ये अंतिम निर्णय नहीं हैं कुछ भी फेर बदल हो सकते हैं। इसके लिऐ करना होगा 2 मई का इंतज़ार।

-सतीश कुमार।