राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने गुरुवार को नागौर जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय जेएलएन जिला चिकित्सालय में कोरोना से संक्रमित मरीजों के इलाज की व्यवस्थाओं व व्याप्त अनियमितताओं की वस्तुस्थिति को जानने के लिए दौरा किया ! सांसद बेनीवाल दो घंटे से भी अधिक समय तक अस्पताल में रहे जहां उन्होंने अलग-अलग वार्ड का दौरा करके भर्ती कोरोना पीड़ित मरीजों से मुलाकात करके उनकी हौसला अफजाई की साथ ही चिकित्सा संस्थान में कार्यरत मेडिकल स्टाफ की भी हौसला अफजाई की वही ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया ! सांसद ने मौके पर कई मरीजों से वार्ता करके उन्हें मिल रहे इलाज के सम्बन्ध में जानकारी ली ,उन्होंने जहां संक्रमण के दौरे में रोगियों की सेवा कर रहे डॉक्टरों,नर्सिंग स्टाफ,लैब स्टाफ व सफाई कार्मिको को धन्यवाद दिया वही कई अनियमितताओं को लेकर गहरी नाराजगी भी प्रकट की,सांसद ने कहा यह समय मिलकर आम जन के जीवन को बचाने का है ऐसे में आक्सीजन व अन्य संसाधनों की कमी से किसी मरीज को कोई परेशानी नही आये ! बेनीवाल ने कहा विगत वर्ष उन्होंने 50 लाख रुपये सांसद कोष से वेंटिलेटर सहित अन्य संसाधनों हेतु दिए थे वहीं किसी भी संसाधन की और जरूरत पड़ी तो वो हमेशा ततपर रहेंगे !
यह निर्देश दिए – नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने 2 घंटे से भी अधिक समय तक अस्पताल के विभिन्न वार्डों का तथा ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया उसके बाद उन्होंने मरीजों से प्राप्त सुझाव व समस्याओं को लेकर अस्पताल प्रबंधन के साथ बैठक की जिसमें प्रमुख रुप से यह निर्देश दिए
1-जिला अस्पताल में ऑक्सीजन बैड सहित सामान्य बैडो की संख्या बढ़ाई जाए वह जिले के अन्य उप जिला अस्पतालों में वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी मरीजों को भर्ती करने की व्यवस्था में बढ़ोतरी की जाए ताकि सामान्य लक्षण वाले मरीजों को जिला अस्पताल रेफर नहीं करना पड़े व जिला अस्पताल में अतिरिक्त भार नही बढ़े !
2 – सांसद ने निरीक्षण के दौरान पाया कि भर्ती मरीजों के अनुसार यहां 200 मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडरों की आवश्यकता है परंतु अपूर्ति आवश्यकता के क्रम में कम हो रही है इसलिए आपूर्ति को बढ़ाने व जिले के अन्य स्वास्थ्य संस्थानों हेतु 100 अतिरिक्त मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडरों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए !
3- सांसद ने कहा कि पीएमओ व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मेडिकल स्टाफ की टीम के साथ नियमित बैठक करके योजनाबद्ध रूप से टीम वर्क के रूप में काम करने की जरूरत है क्योंकि ऐसे संकट में टीम वर्क के रूप में किया गया कार्य ही सार्थक साबित होगा
4-रेमडीसीवर इंजेक्शन सहित अन्य जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता बढ़ाने हेतु तत्काल कदम उठाए जाएं !
5- जिले के प्रत्येक मेडिकल ब्लॉक स्तर लेवल व जिला अस्पताल में 24 घण्टे टेलीफोनिक हेल्प डेस्क की व्यवस्था शुरू की जाए !
6- आपदा में बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए जिले में जिला अस्पताल सहित अन्य स्वास्थ्य संस्थानों के लिए यूटीबी आधारित मेडिकल व पैरामेडिकल तथा सफाई कर्मियों आदि की भर्ती की जाए !
7- बेनीवाल ने सांसद निधि द्वारा पूर्व में दिए गए वेंटिलेटरो का उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए
8-मेडिकल स्टाफ भर्ती मरीजों को संतोषप्रद जवाब दें ताकि मरीजों की मानसिक स्थिति मजबूत रहे !
9-अन्य रोगों के विभागों से जुड़ी सामान्य ओपीडी /आईपीडी की सेवाएं भी नियमित रूप से जारी रहे !
यह रहे मौजूद – सांसद के अस्पताल में निरीक्षण के दौरान एसीएम रामजस विश्नोई, रीको के विपिन मेहता,नागौर पुलिस के वृताधिकारी विनोद छीपा,जेएलएन अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ शंकर लाल तथा जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मेहराम महिया, जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ राजेंद्र बेड़ा, डॉक्टर सहदेव चौधरी व स्टोर कीपर छोटूराम,नर्सिंग अधीक्षक नेमीचंद वैष्णव,मेल नर्स वीरेंद्र चौधरी,ईश्वर सिंह सहित अस्पताल प्रबंधन के स्टाफ मौजूद रहे !
-निरंजन चौधरी।