Ptron Bassbuds Ultima launched:
Ptron भारत में लॉन्च हुआ कंपनी का ये ईयरबड्स इस ईयरबड्स को Ptron Bassbuds Ultima के नाम से इसे जान सकते है। कंपनी का ये ईयरबड्स Bassbuds Ultima TWS ईयरबड्स के लेटेस्ट एडिशन रूप में इसे लॉन्च कर रखा है।
कितनी होगी Ptron Bassbuds Ultima की कीमत:
कंपने ने अपने इस ईयरबड्स की कीमत 1,699 रूपये में पेश किया है, लेकिन इस लिमेटिड टाइम पीरीयड के लिए कंपनी की ओर से इसे 1,499 रूपये में बेचा जा रहा है। इस ईयरबड्क को कंपनी ने ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ इसे पेश किया है।
कैसे खरीदे Ptron Bassbuds Ultima को :
कंपनी के इस ईयरबड्स को इच्छुक ग्राहक ऑनलाइन के माध्यम से इसे खरीद सकते है। कंपनी ने इस ईयरबड्स को एमेजॉन प्राइम डे सेल में भी उपलब्ध कराया है।
Ptron Bassbuds Ultima स्पेसिफिकेशन्स:
• कंपनी ने दावा किया की ये पहला TWS है कि जो ANC फीचर के साथ आता है
• 30db नॉयज कैंसिलेशन को कैंसिल कर देता है
• टच सेंसिटीव कंट्रोल्स शामिल है
• म्यूजिक प्लेबैक के जरिए कॉल को एक्सेप्ट या रिजेक्ट कर सकते है
• Google असिसटेंट और siri वॉयस असिसटेंट स्पोर्ट
• 10mm डायनेमिक ड्राइवर्स
• पावरफुल साउंड डीप बेस
• 10 मिनट के चार्ज पर आप 90 मिनट का प्लेबैक दे सकता है
• 1.5 घंटे में चार्ज किया जा सकता है
• एंड्रॉयड और आईओएस दोनो में कनेक्ट होने में सक्षम है ये
सार्थक अरोड़ा, स्टेट हेड दिल्ली।