• Wed. Dec 4th, 2024

जल्द होगा लॉन्च Micromax IN 2b स्मार्टफोन, शानदार फीचर्स से होगा लैस ये स्मार्टफोन

Micromax in 2b:

जल्द होगा लॉन्च Micromax का ये स्मार्टफोन कंपनी के इस स्मार्टफोन को Micromax In 2b के नाम से जान सकते है। इस स्मार्टफोन के लॉन्च की खबर कंपनी की ओर से दी गई है। साथ ही लॉन्च की तारीख पर से कंपनी ने पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर टीजर के जरिए इस बात को कंफर्म किया है।

कितनी होगी Micromax in 2b स्मार्टफोन की कीमत:

कंपनी ने अपने इस आगामी स्मार्टफोन की कीमत 6,999 रूपये तय की है। इच्छुक ग्राहक इस स्मार्टफोन को 6,999 रूपये में खरीद सकते है।

कैसे खरीदे Micromax In 2b स्मार्टफोन:

कंपनी ने इस स्मार्टफोन के टीजर को फ्लिपकार्ट पर जारी किया है। जिस से ये साफ जाहिर होता है कि इच्छुक ग्राहक इस स्मार्टफोन को आसानी से ऑनलाइन के माध्यम से फ्लिपकार्प पर इसे खरीद सकते है।साथ ही आगामी स्मार्टफोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Micromaxinfo.com के जरिए इसे खरीदा जा सकता है।

कलर ऑप्शन Micromax in 2b:

इस आगामी स्मार्टफोन में कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन के साथ इस स्मार्टफोन को पेश किया है। इच्छुक ग्राहक इसे ब्लैक,ब्लू,ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ इस आगामी स्मार्टफोन को खयीद सकते है।

कब होगी शुरू स्मार्टफोन की बिक्री:

कंपनी के इस स्मार्टफोन की बिक्री 30 जुलाई दोपहर 12 बजे के बाद इसे खरीद सकते है। इच्छुक ग्राहक इस स्मार्टफोन को 30 जुलाई से खरीद सकते है।

Micromax In 2b स्पेसिफिकेशन्स:

• वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले
• रियर रेक्टेंगुलर शेप कैमरा
• डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है
• फिंगरप्रिंट सेंसर रियर में होगा शामिल
• पावर प्रोसेसर से लैस
• Mali G53 GPU
• 5,000mAh बैटरी लाइफ
• 160 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक
• 20 घंटे का वेब ब्राउसिंग
• 15 घंटे वीडियो स्ट्रीमींग
• ये स्मार्टफोन Micromax 1b का अपग्रेडिड वर्जन होगा

सार्थक अरोड़ा (स्टेट हेड, दिल्ली)