• Tue. Oct 8th, 2024

आपदा की इस घड़ी में कनाडा दे रहा है भारत को 10 मिलियन कैनेडियन डॉलर की मदद

भारत इस वक्त कोरोना की दूसरी लहर से जुझ रहा है। विश्व का हर देश अपनी तरफ़ से भारत की मदद करने के लिए कोशिश कर रहा है। इस अवसर को कनाडा भी नही छोड़ना चाहता था। कनाडा की अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री करीना गुल्ड ने ऐलान किया कि कोरोना की लड़ाई के बीच कनाडा भारत को दस मिलियन कनाडियन डॉलर यानी 60 करोड़ रुपये की मदद करेगा। ये फंड कनाडा रेडक्रॉस को मुहैया कराया जा रहा है, जो इसे इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी को हस्तांतरित करेगा। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने मंगलवार को कहा था कि भारत से जिस तरह की भयावह तस्वीरें सामने आ रही हैं उसके मद्देनजर हमने इस मदद का फैसला किया है। बता दें कि कनाडा के विदेश मंत्री मार्क गार्न्यू की भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से बातचीत के बाद कनाडा ने ये फैसला लिया है।

-सतीश कुमार, ऑपेरशन हैड साउथ इंडिया।