अब तक विजय माल्या को लगभग सभी ने चोर, भगौड़ा और भी बहुत कुछ कहना चालू कर दिया था लेकिन अब ब्रिटेन की सरकार ने भी विजय मालिया को Bankrupt घोषित कर दिया है।
कई बैंको को लुट कर भागा विजय माल्या:
भारत के ही कई बैंको से हजारो रूपये का कर्ज लेकर के विजय माल्या फरार हो चुका था। तब से लेकर अब तक भारत सरकार और जांच एजेंसी उसे भारत में वापस लाने की पूरी कोशिश में जुटि थी बता दे कि इस से पहले कई बार ब्रिटेन सरकार की ओर से कई बार झटका लग चुका है।
भारत में बंद हुई किंगफिशर एयरलाइंस:
भगौड़े माल्या की किंगफिशर एयलाइंस को बंद कर दिया गया है। किंगफिशर एयरलाइंस के संचालन से जुड़ी कथित 9,000 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय ईडी और केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई द्वारा जांच की जारी है।
माल्या ने किया दावा:
माल्या ने पिछले साल ये दावा किया था कि बैंक को माल्या 13,960 करोड़ रूपये देने को तैयार है। कुल 9 हजार करोड़ का कर्ज है विजय माल्या पर लेकिन बैंक की ओर से लगाए गए ब्याज भी था जिसे मिला कर यह राशी काफी ज्यादा बढ़ गई थी बता दे कि बैंको के कंसोर्टियम ने पहले भी माल्या के इसी तरह के ऑफर को ठुकरा दिया था।
सार्थक अरोड़ा (स्टेट हेड दिल्ली)