हम सभी ने ये तो सुना है कि चोर घर में घुस कर सामान की चोरी कर के फरार हो गए लेकिन हम आपके सामने एक एसी खबर लेकर के आए है। जिसे पढ़ कर आप भी सोचने पर मजबूर होगे कि ये कैसी चोरी की है चोर ने
अनोखी है चोर की ये चोरी:
हम बात कर रहे है अमेरिका के अलबामा की जब अमेरिकी पुलिस ने चोर के घर पर छापा मारा तब पुलिस को चोर के घर से एसी चीज मिली जिसे देख कर पुलिस की आखें फटी की फटी रह गई आरोपी के घर से पुलिस ने एक नहीं पूरे 400 महीलाओं के अंडरगार्मेंट्स चोरी हुए मिले जी हां बिल्कुल सही पढ़ा आपने अब पुलिस भी इस बात से हैरान है कि इतने अंडरगार्मेंट्स आए कहां से
इन आरोपों के लिए मारी थी पुलिस ने छापेमारी:
अमेरिकी पुलिस आरोपी के घर में बलात्कार की कोशिश, चोरी, गंभीर आपराधिक निगरानी, क्रेडिट कार्ड फ्रॉड समेत कई धाराओं पर मुकदमा दर्ज था जिसके चलते आरोपी के घर पुलिस छापेमारी करने पहुंची थी। इन आरोपों को अंजाम देने के पीछे 27 वर्षीय जॉन थॉमस का हाथ है।
क्या है मामला:
दरअसल जॉन थॉमस जुलाई की शुरूआत में एक महीला के घर चोरी और रेप करने के इरादे से घर में घुसा था लेकिन इस बार इसका वार ज्यों का त्यों ही रह गया महीला ने अपने बचाव करते हुए आरोपी जॉन को दबोच लिया जिसके बाद दोनो के बीच खूब जमकर हाथापाई भी हुई जॉन को बिल्कुल एसी उम्मीन नहीं थी कि महिला की ओर से उसे एसा करारा जशाब मिल सकता है। स्तिथी को बिगड़ता देख जॉन को वहा से भागना पड़ा जिसके बाद महीला ने अपने साथ घटित हादसे की पूरी कहानी पुलिस को सुनाई
कैसे मिला जॉन का पता:
महीला के घर से पुलिस को एक बिल मिला जिसमें जॉन के घर का पता लिखा हुआ था पुलिस ने पता ढूंढकर जॉन थॉमस को गिरफ्तार कर लिया बताया जा रहा है। इस पूरे मामले में महिला को काफी चोट भी आई है।
सार्थक अरोड़ा (स्टेट हेड दिल्ली)