राज कुंद्रा केस के बाद लोगों के बीच पोर्न वीडियो का चर्चा और भी बड़ता जा रहा है। अब तक इस केस को लेकर के काफी मज़ाक उड़ाया जा रहा है। लेकिन इसी बीच कुछ लोग एसे भी हैं जिन्होने इस मामले पर लोगों से पैसे एठने की ठानी है। हम बात कर रहें है पोर्न वीडियो देखने वाले उन यूजर की जिन्होने वीडियो तो देखी लेकिन साथ ही
वीडीयो देखने का हर्जाना उन्हें चुकाना पढ़ा है। कैसे आइए जानते है,क्या है मामला
क्या है पूरा मामला:
पुलिस का एक नोटिस काफी चर्चा का विषय बनता जा रहा है। जब इंटरनेट पर पोर्न सर्च किया जा रहा है..तब आपको आपके ब्राउसर में पॉप अप को भेज दिया जा रहा है। जिसमें पुलिस का नोटिस भेजा जा रहा है। और ये कहा जा रहा है। कि अगर आप पोर्न देख रहें है तो ये एक अपराध है। इसका आपको 3,000 रूपये का जुर्माना भरना पड़ेगा नहीं तोह आपके कम्प्यूटर को बलॉक कर दिया जाएगा
क्या लिखा है पुलिस के उस नोटिस में:
पोर्न को सर्च करते समय आजतक आपको एसा पॉप अप नहीं आया होगा लेकिन आजकल पोर्न को सर्च करते समय एक पॉप अप भेजा जा रहा है। जिसमें ये कहा जा रहा है कि आप पोर्न देख रहें है, ये एक अपराध है आपको 3,000 रूपये का जुर्माना भरना होगा,वरना आपके कम्प्यूटर को बलॉक कर दिया जाएगा जी हां बिल्कुल सही पढ़ा आपने एसे नोटिस को भेज कर लोगों से पैसे एठें जा रहें है। लेकिन एसा नोटिस आपको भी आए तो ग्लती से भी ना करें ये गल्ती
फर्जी है पुलिस का ये नोटिस:
पुलिस का नाम लेकर ये नोटिस भेजा जा रहा है। लेकिन ये नोटिस फेक है अगर आपके पास भी एसा पॉप अप आता है। तो पॉप अप के आने पर पैसा ना भरे इस पूरे मामले को लेकर के पुलिस ने एक्शन लेते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
फर्जी नोटिस भेज कमाते थे पैसे:
लोगों को फर्जी नोटिस भेज अब तक 30 से 40 लाख रूपये के बारें में पुलिस ने पता लगाया है। तकरीबन 1000 से ज्यादा लोगों को चूना लगा चुकें हैं ये लोग लेकिन इनके बारें में अब तक किसी की भी शिकायत पुलिस को नहीं मिली है।
नोटिस सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल:
ये फर्जी नोटीस सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसकी खबर मिलते ही पुलिस ने इस मामले पर सवत: संज्ञान लेकर के केस को दर्ज किया जिसके बाद पुलिस ने इस मास्टर माइंड को गिरफ्तार कर लिया है।
सार्थक अरोड़ा (स्टेट हेड, दिल्ली)