लॉन्च हुई Molife की ये स्मार्टवॉच लाइफस्टाइल एक्सेसरीज ब्रैंड Molife की इस स्मार्टवॉच को आप सभी Molife Sense 510 नाम दिया है। कंपनी की इस स्मार्टवॉच को लेकर कंपनी का कहना है कि ये स्मार्टवॉच भारत की पहली एसी स्मार्टवॉच है
कॉलिंग, कैमरा और मीडिया कंट्रोल फीचर्स और डुअल ब्लूटूथ कॉलिंग फंक्शन शामिल है।
कैसे खरीदे Molife sense 510 स्मार्टवॉच को:
इच्छुक ग्राहक कंपनी की इस स्मार्टवॉच को ई-कॉमर्स वेबसाइट के माध्यम से इसे खरीद सकते है। जी हां आप इस स्मार्टवॉच को एमेजॉन इंडिया से आसानी से खरीद सकते है।बतां दे कि इस वॉच को एमेजॉन की आयोजित सेल में इसे उपलब्थ कराये जा रहा है।साथ ही आप इस स्मार्टवॉच को कंपनी की आधीकारिक वेबसाइट के जरिए इस वॉच को खरीद सकते है।
कितनी होगी Molife Sense 510 की कीमत:
कंपनी ने अपनी इस स्मार्टवॉच की कीमत 4,499 रूपये तय की है। लेकिन कंपनी की ओर से इस स्मार्टवॉच को 5 दिन तक 3,999 रूपये में बेचा जाएगा साथ ही इसे बड़े प्लैटफॉर्म पर बेचने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा
Molife sense 510 कलर ऑप्शन:
कंपनी ने स्मार्टवॉच को दो कलर ऑप्शन के साथ इसे पेश किया है। इच्छुक ग्राहक इस स्मार्टवॉच को ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में इसे खरीद सकते है। वॉच के साथ ग्राहको को एक एक्सट्रा स्ट्रैप भी दिया जाएगा
Mobilife sense 510 स्पेसिफीकेशन:
• 1.3 इंच राउंड स्क्रीन IPS डिस्प्ले शामिल है
• वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग मौजूद है
• अनलिमेटिड क्लाउड बेस वॉच फेस
• 7 स्पोर्ट्स फिट्नेस मॉडल्स
• कॉलिंग फीचर
• कैमरा और मीडिया कंट्रोल फीचर
• डायनामिक हार्ट रेट सेंसर
• बल्ड प्रेशर Spo2 मॉनिटर
• 220 एमएएच बैटरी लाइफ
• 2पिन मैग्नेट केबल
सार्थक अरोड़ा, स्टेट हेड दिल्ली।