IPL के ठीक दो दिन बाद यूएई में टी-20 वर्ल्ड कप होगा। पहले ये वर्ल्ड कप भारत में होना था। लेकिन इसे अब यूएई में कराया जाएगा। टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज 17 अक्टूबर से होगा और इसका फाइनल 14 नवंबर को खेला जाएगा। कोराना महामारी की दूसरी लहर की वजह से आईपीएल 2021 को बायो बबल में कोरोना के मामले आने के बाद मई के पहले हफ्ते में स्थगित कर दिया गया था। आईपीएल 14 का दूसरा फेज भी यूएई में खेला जाना है।न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया था कि आईपीएल 2021 सिंतबर में दोबारा शुरू होगा और पहला मैच 19 सितंबर को खेला जाएगा। आगामी टी20 वर्ल्ड कप में 16 टीमें हिस्सा लेंगी। पहले ये टूर्नामेंट भारत में खेला जाना था। लेकिन अब इसके यूएई में शिफ्टर होने की बात होने की बात सामने आ रही है।ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘राउंड 1 में 12 मैच शामिल होंगे, जिसमें आठ टीमें शामिल होंगी, जिनमें से चार प्रत्येक ग्रुप से टॉप दो सुपर 12 के लिए क्वालीफाई करेंगी। आठ में से चार टीम बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान, पापुआ न्यू गिनी टॉप आठ रैंकिंग वाली टी20 इंटरनेशनल टीमों में शामिल होकर सुपर 12 में पहुंचेंगी। सुपर 12 का चरण, जिसमें 30 मैच शामिल हैं, 24 अक्टूबर से यूएई में तीन स्थानों दुबई, अबु धाबी और शारजाह में शुरू होंगे। सुपर 12 के चरण के बाद तीन प्लेऑफ मैच होंगे, इसमें दो सेमीफाइनल और फाइनल होगा। इससे पहले आईसीसी ने बोर्ड की मीटिंग के बाद पुष्टि की थी कि बीसीसीआई टी 20 वर्ल्ड कप की मेजबानी के अधिकार को बरकरार रखेगा।
सतीश कुमार (ऑपेरशन हेड, साउथ इंडिया)
सौरव कुमार