कोरोना काल में लोगों का मानना है कि कब सभी दोबारा चैन की सास ले पाएंगे एसे में देश हो या फिर प्रदेश इस कोरोना ने सभी को अपनी चपेट में घेरे रखा है। वहीं कोरोना के इस बढ़ते मामलों को देखते हुए बीते 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों में अचानक बढ़ोतरी देखने को मिली है । सिडनी में मामले काफी तेजी से बड़ते ही जा रहे है । हजारों की तादाद में इस बढ़ते मामलों को देख सरकार ने एक अहम फैसला लिया है । सरकार का ये फैसला हालात को बेकाबू देख ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े और पुराने शहर सिडनी को लेकर के किया गया है । जहां ये आदेश दिया गया कि सिडनी शहर में कुछ जगाहों पर लॉकडाउन लगाने की आवश्यकता है । आपको बतां दे कि ऑस्ट्रेलिया में कोरोना के मामले काफी तेजी से बड़ते नजर आ रहे है । जिसके चलते सरकार को ये अहम फैसले की ओर रूख करना पड़ रहा है ।
सिडनी में लॉक्डाउन का आदेश:
कोरोना के इस बड़ते मामलों के चलते सिडनी शहर में कुछ जगाहों पर लॉकडाउन लग चुका है । ऐसा माना जा रहा है कि शायद कोरोना की तीसरी लहर ने दुनिया में दस्तक दे दी है । जिसके चलते रोजाना कोरोना मामलों में बढोत्तरी देखने को मिलती नज़र आ रही है । लेकिन सिर्फ कोरोना से ही नहीं अपनी जान कोरोना के काफी नए वेरिएंट भी सामने आ रहे है । जिसके चलते ये भयावह का माहौल बना हुआ है । एसे में काफी ज्यादा सर्तकता बरतने की काफी आवश्यकता है ।
सार्थक अरोड़ा (दिल्ली स्टेट हेड)