• Tue. Dec 3rd, 2024

Window 11 New Features Update अब PC में भी चला सकेंगें एंड्रॉयड ऐप्स को

Microsoft वींडोज का काफी बड़ा इवेंट कल भारतिय समयानुसार 8:30 बजे आयोजित किया गया इस इवेंट में काफी बड़े ऐलान किए गए जिसमें सबसे बड़ा ऐलान विंडोज को लकर था. इस बदलाव को लेकर लोगों में भी काफी उत्सा रहा है. कल इस इवेंट के दौरान कंपनी ने विंडोज 11 को लॉन्च कर दिया है. अब आप अपने पीसी या फिर लैपटॉप में देख सकेंगे कुछ बहतरीन बदलाव

विंडोज 11 अपडेट:
कंपनी ने इस विंडोज में काफी कुछ बदलाव लाए हैं.जिस से यूजर को अपने पीसी चलाने का एक्सपीरीएंस और बदल जाएगा जहां कंपनी ने यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम यूजर्स को एक फ्रेश लुक के साथ पेश किया है.

फ्रेश अपडेट के साथ तैयार रहें इस नए वर्जन के लिए:
आपको इस नए अपडेट में काफी कुछ नया देखने को मिल सकता है. उदाहरण के तौर पर आपको बता दें कि नए फीचर्स के साथ नई थीम भी देखने को मिलेगी इस अपडेट को लेकर के सबसे ज्यादा चर्चा का विष्य बना रहा उसे भी Microsoft ने इस अपडेट में शामिल कर डाला है.

लैपटॉप में ही मिलेगा फोन चलाने का एहसास:

विंडोज के इस अपडेट को लेकर के एक विष्य जो काफी चर्चा में बना रहा और साथ ही जिसका लोगों को काफी समय से इंतेजार रहा है. उसे भी कंपनी ने अपडेट में शामिल कर लिया है. बता दें की अब आप अपने विंडोज में चला पाएगे एंड्रॉयड ऐप्स को भी जी हा बिल्कुल सही पढ़ा आपने इस अपडेट के जरिए आप अपने लैपटॉप या फिर पीसी में भी चला पाएंगे अपने एंड्रॉयड ऐप्स को

कौनसे ऐप्स को कर पाएंगे अपने लैपटॉप में इस्तेमाल:
इस बार विंडोज 11 के इस अपडेट ने काफी शानदार फिचर के साथ दस्तक दी है. जिसमें सभी यूजर्स अपने लैपटॉप पर ही स्मार्टफोन को चलाने के इस एहसास को महसूस कर सकते है. इसके लिए आपको अपने विंडोज 11 में ऐमेजॉन ऐप मिलेगा जिसके जरिए आप सभी ऐप्लीकेशन को डाउनलोड कर पाएंगे बात करें इन ऐप्स की तो ये सभी ऐप्स जो आपके एंड्रॉयड फोन में चलते है. वो सभी ऐप्स होंगे ऐप्स को डाउंलोड करने के लिए इसमें प्लेस्टोर नहीं होगा इस ऐमेजॉन ऐप के जरिए कर पाएंगे ऐप्लीकेशन को डाउनलोड

एप्पल से प्रेरित हो ऐप्स फिचर को किया अपडेट:
जो यूजर ऐप्पल के डिवाइस का इस्तेमाल करते आ रहे है. वो लोग इस फीचर का इस्तेमाल पहले ही कर चुकें है. एप्पल कंपनी अपने डिवाइस में ऐप्स को चलाने का एक्सेस यूजर को देती है. लेकिन इसमें Microsoft विंडोज भी पीछे नहीं रहा अब वींडोज यूजर्स भी ले पाएंगे अपने एंड्रॉयड ऐप को लैपटॉप में चलाने का एहसास

सार्थक अरोड़ा (दिल्ली स्टेट हेड)