Techno Phantom X :
Techno Phantom X स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है काफी दमदार कैमरे के साथ इस स्मार्टफोन को कंपनी ने भारत में लॉन्च कर दिया है.
सेल्फी लवर्स होंगे खुश:
बात करें इस फोन के खासियत की तो कंपनी ने खास तौर पर इसके कैमरे पर फोकस किया है. इस फोन में आपको 48 MP का डुअल सेल्फी कैमरा उपल्बध कराया है. यदी आप सेल्फी लवर है. तो ये फोन आपके लिए काफी शानदार साबित होने वाला है. इस स्मार्टफोन के जरिए आप खींच सकेंगे अपनी बहतरीन फोटोजफोन के डिस्प्ले की बात करें तो ये 90 हर्टज़ रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले से ये स्मार्टफोन लैस है.
कहां से खरीदें इस फोन को:
Techno Phantom X को कंपनी ने अपनी ऑफिशीयल वेबसाइट पर इसे पेश किया है. बताया जा रहा है कि इस फोन की बिक्री अगले महीने यानी जुलाई से शुरू की जा सकती है.तो इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए आप इसे अगले महीने खरीद सकते है. आपको बतां दे कि कंपनी ने फिलहाल के लिए इस स्मार्टफोन को लेकर कीमत की कोई जानकारी साझां की है.
स्पेसिफीकेशन:
एंड्रॉयड 11 पर अधारित Hios पर ये फोन चलता है
6.7 फुल HD+ सुपर एमोल्ड डिल्प्ले
90 हर्टज़ रिफ्रेश रेट
19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो
गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन
मीडियाटेक हीलीयो जी 95 प्रोसेसर से ये फोन लैस है
8 जीबी रैम
256 जीबी स्टोरेज
ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल
13 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस
8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस
बैक क्वाड एलईडी फ्लैश
डुअल कैमरा सेल्फी वीडीयो कॉलिंग के लिए
फ्रंट डुअल एलईडी फ्लैश
4,700 mah बैटरी लाइफ
33 वॉट फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट
इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर
163.5×73.78×8.72mm डायमेंशन
सार्थक अरोड़ा (दिल्ली स्टेट हेड)