लखनऊ: प्रदेश में कोरोना मरीज़ रफ्तार कम होती नज़र आ रही है। शनिवार को 38055 लोग संक्रमित पाए गए वहीं रविवार को 35614 लोग कोरोना संक्रमित हुए. रविवार को कोरोना से 208 लोगों ने जान गवाई. संक्रमितों को अधिक संख्या के मामले में कानपुर सबसे ज़्यादा आगे है जहा 19 मरीजों को मौत हो गई है. लखनऊ में मिली जानकारी के अनुसार 14 लोग की जान चली गई. पूरे उत्तर प्रदेश में 25633 मरीज़ ठीक हो चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 229578 लोगों की जांच हुई. लखनऊ में मरीजों को संख्या कम हो रही है. रविवार को लखनऊ में 5187 मामले दर्ज किए गए वहीं शनिवार को 5461 लोग कोरोना से संक्रमित हुए.
अंज़र हाशमी